धार। मध्यप्रदेश के धार में बीच सड़क उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती बाइक पर अचानक से आग लग गई। घटना शहर के मांडू रोड की है। बाइक में से धुआं उठता देख कर समीप से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना बाइक सवार को दी जिसके बाद बाइक सवार ने बाइक को साइड से खडा किया। देखते ही देखते बाइक धूं-धूं कर जलने लगी।
जलती बाइक से सिरफिरा युवक जलाने लगा बीड़ी
हैरानी वाली बात तो यह है कि जिस दौरान यह पूरी घटना घटित हो रही थी, उसी समय एक सिरफिरा युवक जलती बाइक के पास आया और बीड़ी सुलगाने लगा। इतना ही नहीं जलती हुई बाइक पर बैठकर पब्लिक के बीच हाथों को विजय मुद्रा में खड़े करता नजर आ रहा है, जिससे सड़क पर सनसनी मच गई। इस दौरान यदि पेट्रोल की टंकी में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर व्यस्तम मार्ग पर बाइक में आग लगी देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बाइक में आग लगने से मांडू रोड पर कुछ समय के लिए जाम लग गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस के जवान भी पहुंचे और जाम को खुलवाया।
जानकारी के अनुसार ईश्वर दायमा अपनी बाइक एमपी 11 MZ 8874 से दोस्त के रूम की और मांडू रोड पर जा रहा था, तभी मांडू रोड पर जीडीसी कॉलेज के समीप उनकी बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में से धुआं उठता देख जब समीप से गुजर रहे एक और बाइक सवार ने देखा तो ईश्वर को आग की सूचना दी, जिसके बाद ईश्वर ने बाइक को साइड में खडा कर दिया। देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में लिया। राहगीरों की सूचना पर फायर वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।