BBNL के GM ने ऑफिस में फांसी लगाकर की आत्महत्या प्रादेशिक मुख्य समाचार 29 मई, 2023 swuserLeave a Comment on BBNL के GM ने ऑफिस में फांसी लगाकर की आत्महत्या दुर्ग। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) के जीएम (GM) सतीश कुमार साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने अपने ऑफिस आशा अपार्टमेंट में ही खुदकुशी की है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई है.