बहू को विदा कराने किसान ने मंगवाया हेलीकॉप्टर

प्रादेशिक मुख्य समाचार

टीकमगढ़। किसी ने सच ही कहा है कि शौक का कोई मूल्य नहीं होता है। ये बात सच कर दिखाया है बुंदेलखंड के एक किसान ने। दरअसल, टीकमगढ़ के एक परिवार ने अपनी बहू को विदा कराने के लिए किराए से हेलीकॉप्टर मंगवा लिया। परिवार और बेटे (दूल्हे) का सपना था कि पत्नी (दुल्हन) की विदाई हेलीकॉप्टर से कराएंगे। यह पूरी घटना ग्राम चंद्रपुरा की है।

जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुरा गांव के सीमांत किसान हनुमत अहिरवार के बेटे सत्यभान की सोमवार को शादी थी। झांसी हाईवे पर स्थित एक रिसोर्ट से सत्यभान का विवाह हो रहा था। जब हेलीकॉप्टर उतरा तो लोगों को लगा कि कोई नेता आया होगा, लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर पर दुल्हन के विदाई की जानकारी लगी सभी लोग हैरान रह गए।

सत्यभान को शादी के बाद पत्नी को हेलीकॉप्टर से ले जाने का विचार करीब दो साल पहले आया था। सत्यभान ने बताया कि वह 12वीं पास है। काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया था, जहां पर स्टॉक मार्केट के लोगों से मुलाकात हुई। सत्यभान उनके साथ काम करने लगा और फिर हवाई जहाज से सफर होने लगा। जब वह पहली बार हवाई जहाज में बैठा तब ही विचार आया कि शादी में पत्नी की विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा। उसका कहना है कि जीवन में जो भी शौक है उसे पूरा करना चाहिए। मंगलवार को दुल्हन की विदाई होगी। फिलहाल इस शादी की चर्चा पूरे जिले में जोरों पर हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *