छत्तीसगढ़ की लगभग तीन सप्ताह पुरानी विष्णुदेव साय सरकार ने सत्ता में आने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर किए प्रशासनिक फेरबदल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 88 अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन एवं तबादले कर दिए है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा कल देर रात जारी आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है।श्री मनोज पिंगुआ को अपर मुख्य सचिव गृह एवं जेल के पद पर पदस्थ करते हुए वन विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।श्रीमती निहारिका बारिक को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्रीमती शहला निगार को कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही गन्ना आयुक्त का दायित्व सौंपा गया है। डा.कमलप्रीत सिंह को सचिव लोक निर्माण के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया हैं। श्री परदेशी सिद्धार्थ कमल को सचिव स्कूल शिक्षा तथा गोविन्द राम चुनेन्द्र को आयुक्त सरगुजा संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।श्री प्रसन्ना आर को सचिव उच्च शिक्षा के पद पर पदस्थ करते हुए सिम्स बिलासपुर के ओएसडी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।श्री अन्बलगन को सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के पद पर तथा सचिव श्रम अलरमेलमंगई को श्रमायुक्त का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
सुश्री आर संगीता को सचिव वाणिज्यककर के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव आवास एवं पर्यावरण का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।श्री राजेश सुकुमार टोप्पो को विशेष सचिव जल संसाधन विभाग तथा श्री एस,प्रकाश को सचिव संसदीय कार्य विभाग के पद पर तथा टोपेश्वर वर्मा को सचिव राजस्व मंडल बिलासपुर के पद पर भेजा गया है।श्री नीलेश नामदेव एक्का को सचिव खेल एवं युवा कल्याण तथा सचिव वित्त अंकित आनंद को सचिव योजना एवं आर्थिकी विभाग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।