बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के हमले से चरवाहा घायल,पतौर कोर परिक्षेत्र के कसेरू गांव से लगे जंगल की घटना,घायल को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज फिर बाघ ने एक चरवाहे को घायल कर दिया है घटना टाइगर रिजर्व के पतौर कोर परिक्षेत्र की है जहां कसेरू ग्राम से लगे जंगल PF 195 में मवेशी चराने गए चरवाहे सुरेश सिंह के ऊपर झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया,बाघ के हमले से चरवाहे के शरीर में गंभीर चोट आई है घटना की जानकारी के बाद पार्क की टीम घटनाथल पहुंची और घायल को लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मानपुर पहुंची है जिसका इलाज जारी है,वन परिक्षेत्र अधिकारी पतौर अर्पित मैराल ने बताया है की घायल सुरेश को प्राथमिक उपचार हेतु ₹1000 प्रदान किए गए हैं आगे उसका पूरा उपचार प्रशासन के द्वारा कराया जायेगा।
*वन्य जीवों का बढ़ा आतंक,दहशत में ग्रामीण।*
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांवो में हिंसक वन्य जीवों की दहशत लगातार बढ़ रही है आए दिन बाघ भालू तेंदुए गांव में प्रवेश कर जाते हैं और लोगों पर हमला कर या घायल कर देते हैं या हमले में उनकी जान चली जाती है।