विवरण- इस प्रकार है कि श्री संतोष कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर एवं श्री लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा श्री केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में थाना क्षेत्र में अडडेबाजो, चाकू बाजों एवं जुआ-सटटा, अवैध शराब निजात के तहत नशा के खिलाफ नकेल कसने लगातार कार्यवाही जारी है
इसी क्रम में दिनांक 11.04.2024 को जरिए मुखबीर सूचना मिलने पर कि घरसापारा तालाब पार कचना मे रोहित धीवर नामक लड़का अवैध रूप से शराब बेच रहा है सूचना पर मौका पहुंचाकर रोहित उर्फ डोकरा धीवर पिता संतोष धीवर उम 24 वर्ष सा०- मंडलपारा कचना थाना खम्हारडीह रायपुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में रखे 32 पाँवा जम्मू स्पेशल अंग्रेजी शराब 180ml वाली कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 4480 रुपया एवं बिक्री रकम 300 रुपये जुमला कीमती 4780 रूपया को मौके पर गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
