अवैध मिठाइयों की बिक्री पर शिकंजा: कई होटलों में पड़ा छापा, कार्रवाई जारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

काँकेर. शहर मैं तथा जिले की भी कुछ होटलों में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा कलेक्टर के निर्देशन पर छापामार कार्यवाही करते हुए मिठाइयों के नमूने लिए गए हैं, जिनकी जांच होगी। इसके अलावा देखा गया है कि मिठाइयों में कीड़े तथा कचरे भी पाए गए हैं । ऐसी कुछ मिठाइयों को टीम द्वारा नष्ट भी करवाया गया है लेकिन देखने में यही आता है कि यह सब मात्र औपचारिकता साबित होते हैं और त्योहारों के बाद होटल वाले पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं।

अधिकतर कोल्ड ड्रिंक एक्सपायरी डेट वाले पड़े रहते हैं बिस्किट, डबलरोटी इत्यादि का भी बुरा हाल रहता है। आश्चर्य इस बात का भी है कि इनमें दो बड़े होटल जयहिंद होटल तथा जैन मिष्ठान का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है। कचरा और कीड़े भी यहीं ज्यादा रहते हैं और भीड़ भी यहीं ज्यादा होती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *