अनोखी शादी आरोपी बना दूल्हा तो बराती बने पुलिसकर्मी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

सतना। जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां एक आरोपी की शादी में बाराती बन कर पहुंचे पुलिसवाले । बताया जा रहा है की गाजे बाजे, डीजे की गूंज के बीच ये शादी सम्पन्न हुई।

दुल्हन भी है…दूल्हा भी है…बारात के स्वागत में कलश लेकर महिलाएं भी तैयार हैं, लेकिन बारात में इतने पुलिसकर्मी क्यों? कहीं ये किसी VIP की शादी तो नहीं…जनाब ऐसा बिल्कुल नहीं है। खबर सतना जिले के मैहर के करुआ गांव की हैं, जहां दूल्हा बने विक्रम चौधरी की धूमधाम से शादी हुई।

दरअसल, विक्रम अपने पिता के साथ आबकारी एक्ट के एक मामले में जेल में था। 16 मई को उसकी शादी तय हुई थी। लिहाजा आवेदन पर कोर्ट ने विक्रम को पुलिस कस्टडी में शादी करने की इजाजत दे दी, फिर क्या था। पुलिस वाले भी बाराती बने। विक्रम के आरोपी होने के बाद भी शादी फीकी नहीं लगी। बल्कि वधु पक्ष ने बारात का जोरदार स्वागत किया। फिलहाल, आसपास इस शादी की चर्चा खूब हो रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *