बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के हरदिया बीट से आदमखोर नर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है। मानपुर बफर क्षेत्र बीट मझखेता और नजदीकी गाँव मे इस बाघ ने अपना आतंक मचा रखा था। जिससे मध्यप्रदेश के उमरिया स्थित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत थी।
घाट उतार चुका है, वहीं हमले से दो लोग घायल भी हो चुके है। इसलिए वन विभाग की टीम बाघ के रेस्क्यू में जुटी हुई थी। 7 हाथियों,2 गस्ती वाहन सहित 70 कर्मचारियों का दल बीते 50 दिनों से बाघ के सर्चिंग में लगा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार बाघ लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिस वजह से उसके रेस्क्यू करने में टीम को परेशानी हो रही थी। फिलहाल बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बहेरहा स्थित बाघ बाड़े में रखा गया है। इधर बाघ के पकड़ में आने से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।