मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसी बीच मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर से आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। जहां चुनाव के ऐलान के बावजूद सरकारी भवनों पर सरकारी योजनाओं के विज्ञापन लगे हुए है। मामले में सीहोर के एसडीएम नितिन ताले ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकरी के मुताबिक आचार संहिता के उल्लंघन का यह मामला सीहोर के ग्राम पंचायत बिजोरी से सामने आया है। जहां चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद ग्राम पंचायत में संपत्ति विरूपण का कार्य से ठीक से नहीं किया गया और कार्य में लापरवाही बरती गई। आज भी इस ग्राम पंचायत में कई सरकारी भवनो पर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और मुख्यमंत्री का नाम लिखा हुआ है। मामले में सीहोर के एसडीएम नितिन ताले ने लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही है। SDM नितिन ताले ने बताया कि उक्त मामले पर पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर दिया गया है जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।