7 करोड़ नकद जब्त, कलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय सीट के लिए वोटिंग से 48 घंटे पहले तक प्रशासन ने 7 करोड़ रुपए कैश, शराब और अन्य सामग्री जब्त की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस, आबकारी और प्रशासनिक अमले ने बड़े पैमाने पर करीब 8 हजार लीटर शराब समेत अन्य सामग्रियां जब्त कीं, ताकि चुनाव को प्रभावित न किया जा सके। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों में वोटिंग कराने के लिए 9 हजार मतदानकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें सोमवार की सुबह 7 बजे से कोनी में मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने दावा किया कि ईव्हीएम में किसी भी किस्म की खराबी आने पर जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आयोग के निर्देशानुसार बीयू, सीयू और वीवीपैट की रिजर्व में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान की पूरी प्रक्रिया की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर और आयोग के स्तर पर भी की जाएगी। जिले में 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, जो 349 संवेदनशील मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रचार समाप्त होने के बाद कोई बड़ी सार्वजनिक सभा नहीं की जा सकेगी, लेकिन डोर टू डोर कैंपेनिंग की जा सकती है।दूसरे जिलों के वोटर्स को जिले की सीमा से बाहर ही रहना होगा, इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *