मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में अचानक से हुई 62 सूअरों की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है। अज्ञात बीमारी की आशंका से लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि रामपुर कला घाटी नीचे क्षेत्र में बाल्मीक समाज के 62 (सूअरों) जानवरों की किसी अज्ञात बीमारी के चलते अचानक से मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दहशत में यहां के लोग अपने जानवरों को आनन-फानन में बाहर भेजने की व्यवस्था कर रहे है और पिछले तीन दिनों से लगातार वाहनों में भरकर उनको आगरा ले जाया जा रहा है। जानवरों से बड़ी बदबू आ रही है ऐसी स्थिति में आसपास के क्षेत्रों में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
वहीं अगर इस प्रकार की स्थिति बनी रही तो आसपास के क्षेत्रों में भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बढ़ जाएगा। वही जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है कि गांव में आखिर कौन से बीमारी फैल रही है और सूअरों की मौत कैसे हो रही है।
