4 युवा गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार, कार से कर रहे थे स्मगलिंग

प्रादेशिक मुख्य समाचार

गांजा तस्करी करते राजस्थान के 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर सहित 4 युवा गिरफ्तार हुए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है। टाटीबंध चौक से जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी की ओर जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन की पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी स्थित तालाब के पास आता देखकर रूकवाया गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *