35 लाख की चांदी के आभूषणों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

 अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट रेहटीखोल सिंघोडा छत्तीसगढ़ ओड़िसा बॉर्डर के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान बरगढ़ ओडिसा की तरफ से सफेद रंग की रेनॉल्ट क्वीड से दो आरोपी महेश साहु पिता उमेश कुमार साहु लाखेनगर पुरानी बस्ती रायपुर और वाहन चालक विष्णुप्रसाद ठाकुर पिता मनमोहन ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा. इंद्रप्रस्थ कॉलोनी रायपुरा  रायपुर.

गाड़ी के डिक्की में अलग अलग विभिन्न बैंगों में भारी मात्रा में चांदी की आभूषण, चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम मिला। जिसे निकालकर चेक करने पर चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) एवं चांदी की सिल्ली कुल वजनी 71.811 किलो ग्राम एवं 183450 रूपये नगदी रकम रखे मिला। पुलिस की टीम द्वारा दोनो व्यक्तियों से नगदी रकम व चांदी की ज्वेलरी के संबंध में दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही कर पाया। और पुलिस गोलमोल जवाब दे रहे थे. दोनो का आचरण भी संदिग्ध था।

चांदी की ज्वेलरी व चांदी की सिल्ली एवं नगदी रकम के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने से चांदी की आभूषण एवं सिल्ली वजनी लगभग 71.811 किलो ग्राम कीमती करीबन 35,18,439/- रूपये एवं वाहन रेनॉल्ट क्वीड कार क्र0 CG 04 LH 9310 सफेद रंग की कीमती करीबन 2,00,000 रूपये को एवं नगदी रकम 1,83,450 रूपये को थाना सिंघोडा में धारा 102 crpc के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *