देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के काल काल के शानदार 9 वर्ष पूर्व होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 30 मई से 30 जून तक लोकसभा विधानसभा मंडल एवं बूथ स्तर तक के अनेकों कार्यक्रम किया जाना निश्चित किया गया है।इन्हीं विषयों पर चर्चा एवं मंडल व बूथ स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाए जाने की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल का बैठक रखा गया जिसमें पार्षद गण शक्ति केंद्र के पदाधिकारी युवा मंडल पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रत्येक कार्यक्रमों के लिए मंडल स्तर पर अधिकारियों की नियुक्ति भी किया गया साथ ही बूथों पर पुनः बैठक किए जाने पर तैयारी किया गया बैठक में विशेष रूप से मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष महेश नायक व विधानसभा विस्तारक गिरीश मिश्रा की उपस्थिति रही जिनके द्वारा आगामी सभी कार्यक्रमों को ऐसे अच्छे ढंग से प्रभावी बनाए जाने दिशा निर्देश दिया गया साथ ही प्रभार दिए गए जिला पदाधिकारी के लिए कार्य योजना बनाया गया संपूर्ण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए उक्त विषय पर योजना बनाया गया।उक्त बैठक मे मंडल अध्यक्ष उमेश यादव जी, महामंत्री नवल साह, विजय गोयल, परदेशी साहू, अनिल जगवानी, दुकालू चक्रधारी, बॉबी चावला, प्रसन्न शर्मा, अनपूर्णा देवांगन, मुकुंद मेश्राम,तन्नू मिश्रा, हितेश मण्ड़ाई, नागेंद्र वर्मा,मनीष देवांगन, धीरज साहू, कमल साहू, रूपेंद्र चंद्रकार, संतोषी कंसारी, रवि साहू, हिरा लाल साहू,सिंटू जैन, दयालु गाढ़ा, रमेश साहू, अशोक नागवानी, भूपेंद्र सोनी, मायाराम साहू, राजू रजक, किशन साहू, देवेंद्र सेन, फूल जी साहू, तुकाराम साहू, सहित अनेक कार्यकर्ता की उपस्तिथी थी।
