2 और वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने भोपाल में 5 ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को दो और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी हैं। पीएम मोदी ने प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा-मुंबई रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।

भोपाल जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस महाकौशल क्षेत्र को मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र से जोड़ेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को भी लाभ होगा। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत रेलगाड़ी होगी। पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली यह रेलगाड़ी पर्यटकों, छात्रों और व्यवसायियों के लिए वरदान साबित होगी। धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक-धारवाड़ और हुबली में महत्वपूर्ण शहरों को बेंगलुरु से जोड़ेगी। गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।

इसके पहले पीएम मोदी ने भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर रेल में सफर कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की। इस दौरान केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल , सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा , मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *