रायपुर. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने ऐसा कदम तब उठाया जब घर में उसके सिवा कोई नहीं था। युवती की मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने पिता और भाई के साथ किराये के मकान में रहती थी। उसके पिता और भाई दोनों काम करने बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसने घर में लगे पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।
दोस्त को घर बुनाने गई तो देखा
मामले में परिजनों ने बताया कि मृतका के पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। वहीं उसका भाई रोजाना की तरह अपने काम पर गया हुआ था। इस दौरान वह घर में वह अकेली थी। बताया जा रहा है कि उसकी सहेली शाम लगभग सात बजे उसे बुलाने गई। जब घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई और न ही दरवाजा खुला तब मृतका की सहेली ने खिड़की से देखा कि उसकी सहेली फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इस दौरान वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहां मौजूद रहवासियों देखा कि युवती फांसी के फंदे पर लटकी हुई है।
कई साल पहले ही पढ़ाई छोड़ चुकी थी मृतका
वहां मौजूद लोगों ने युवती के भाई को घटना जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। युवती की पहचान आरती राय के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 19 साल है। वह अपने बड़े भाई और पिता के साथ किराए के मकान में कैंप-1 में रहती थी। पूरी घटना में मृतका के परिजनों का कहना है कि वह कई साल पहले ही पढ़ाई छोड़ चुकी थी और घर का कामकाज करती थी। उन्होंने बताया कि घर में ऐसा माहौल ही नहीं हुआ, जिससे वह तंग आकर और ऐसा कदम उठा ले।
मोबाइल जब्त कर जांच कर रही पुलिस
मामले में पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र निवासी आरती ने किराए के मकान में खुदकुशी कर ली है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच के लिए मृतका के मोबाइल को जब्त किया गया है। मोबाइल के जरिए कुछ खुलासा हो सकता है।