niveshakon ke paise honge vaapas, nyaayaalay ne diyaa aadesh, karodon kaa choonaa lagaane vaalee beeen golḍa knpanee kee snpatti hogee kurk

प्रादेशिक

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के एक हजार 11 निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाली बीएन गोल्ड कंपनी की संपत्तियों को बेचकर अब निवेशकों के पैसे लौटने का रास्ता साफ हो गया है। क्याेंकि बीएन गोल्ड रियल एस्टेट एंड अलाइड लिमिटेड और बीएनजी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड कंपनी में हजार से अधिक निवेशकों के जमा की गई मेहनत की कमाई को वापस करने न्यायालय  ने आदेश पारित किया है। इसके साथ ही इन कंपनी के मालिक, संचालक, मैनेजर के बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की राशि और विभिन्न प्रदेशों में स्थित करोड़ों की संपत्तियों को कुर्क करने सीहोर कलेक्टर के अंतरिम आदेश को स्था‍ई किया गया है। जिसके बाद निवेशकों में खुशी है। यह आदेश विशेष न्यायालय द्वारा स्थाई कर दिया गया है।

जिला अभियोजन अधिकारी अनिल बादल ने बताया कि जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा कंपनी के बैंक खातों में जमा करोड़ों रुपये की राशि और देशभर में स्थित कंपनी की संपत्तियों को नीलाम किया जाएगा। इससे प्राप्त राशि को निवेशको के मध्य वितरित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *