10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक साथ होंगे जारी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लाखों छात्रों के लिए रिजल्‍ट को लेकर अपडेट आया है। इसके मुताबिक छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल (CG Board) अगले मई के दूसरे सप्‍ताह में यानि 7 मई से 15 मई के बीच 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। छत्‍तीसगढ़ 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक साथ जारी करेगा। इसके तुरंत बाद लिंक सीजीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दी जाएगी। छात्र अपना परीक्षा परिणाम सीजीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in के साथ results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे।

छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की सचिव पुष्‍पा साहू ने रिजल्‍ट को लेकर बताया कि मई के दूसरे सप्‍ताह में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी चल रही है। लाखों छात्र-छत्राओं के अंक को छत्‍तीसगढ़ बोर्ड कार्यालय के गुप्‍त शाखा में कम्‍प्‍यूटर में फीड किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *