02 अगस्त से 31 अगस्त तक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

प्रादेशिक मुख्य समाचार

बीजापुर. विधान सभा आम निर्वाचन 2023 के पूर्व निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत 02 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सहित मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। जिसमें निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण सहित 02 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटारा ने बाताया कि आयोग के दिशा-निर्देश के तहत 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने सहित नाम विलोपन एवं संशोधन के प्रक्रिया को बताया। 02 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त करने, दावाआपत्ति आनलाईन/आफलाईन दोनो की सुविधा, वोटर हेल्पलाईन, निर्वाचन आयोग के वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में अभिहीत अधिकारी के द्वारा आफलाईन दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे।

वहीं बूथ लेवल आफिसर को भी दावाआपत्ति दिया जा सकेगा। मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त से 31 अगस्त के बीच विशेष शिविर का आयोजन 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त बूथ स्तर पर आयोजित होगा। वहीं 22 सितंबर तक सभी दावा आपत्ति का निराकरण कर 4 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन फार्म -16 में किया जाएगा। अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची पुनः वेबसाईट में होस्ट करने के साथ-साथ इसकी हार्ड एवं साफ्ट कापी मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों सहित जिला उप निर्वाचन अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *