टैक्टर-ट्राली को बस ने पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत, तीस घायल

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद और मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिकोड़ा गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्वालियर से भिंड आ रही बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और ट्रैक्टर और बस के अंदर बैठे 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें 16 की हालत नाजुक होने पर ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भिंड जिले के गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) सौरभ कुमार ने आज यहां बताया कि जिले के मौ थाना क्षेत्र के झांकरी चौकी के अंतर्गत आने वाले पिपड़िया गांव से माता बसैया मुरैना में कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर गए थे। कल देर रात्रि वापस लौटने के दौरान यह श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ हाईवे पर किनारे खड़े थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रद्धालु महिला सगुनाबाई (45) के अलावा एक 20 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *