छग धरोहर रत्न सम्मान : संजय तिवारी व अरुण मिश्रा चिकित्सा के क्षेत्र में हुए सम्मानित

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रूपाली महतारी गुड़ी बहुद्देशीय संस्था भिलाई ने रायपुर के वृंदावन हॉल में गुरुवार को छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें राज्य के अलग-अलग शहरों की उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जो समाज में अपना योगदान दे रही हैं। समारोह में चिकित्सा, शिक्षा, सामाज कल्याण व पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए विभुतियों का सम्मान किया गया है। चिकित्सा के क्षेत्र भिलाई के संजय तिवारी व अरुण मिश्रा सहित कुछ अन्य विभूतियों को सम्मान मिला। वहीं पत्रकारिता में उत्कृष्ठ योगदान के लिए रमेश गुप्ता को सम्मानित किया गया।

रूपाली महतारी गुड़ी बहुद्देशीय संस्था भिलाई ने जिन विभुतियों का सम्मान किया उनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं तो स्वयं के खर्च से आश्रम चला हैं। किसी ने छत्तीसगढ़ी कैलेण्डर बनाकर अपनी साहित्य कला को बढ़ाया है। चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए भी सम्मान दिया गया। यही नहीं संस्था की अध्यक्ष शांता शर्मा का नाम 25 हजार छत्तीसगढ़ी गहना बांटने के लिए गोल्डन बुक रेकॉर्ड में दर्ज किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र गोंड रहे। विशेष अतिथियों में लता चंद्राकर, अनिता चौहान, अजय यादव आदि शामिल रहे।

चिकित्सा के क्षेत्र में इन्हें मिला सम्मान
चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के डायरेक्टर संजय तिवारी, डॉ.विश्वमित्र बी. दयाल का सम्मान किया गया। एसआर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा भिलाई में डेंगू के प्रकोप के समय व कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया गया। एसआर हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण तथा कई मौको पर गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क सिजेरियन ऑपरेशन आदि भी किए गए हैं। अस्पताल के चेयरमेर संजय तिवारी को उनके इन्ही कार्यों के लिए सम्मान दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *