42 साल की उम्र में एम एस धोनी जिस अंदाज में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में खेल रहे हैं, उसे देखकर करोड़ों इंडियन क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि धोनी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपना रिटायरमेंट वापस ले लें। आईपीएल 2024 में धोनी अभी तक आठ मैचों में छह बार बैटिंग के लिए आ चुके हैं, एक बार भी उन्हें आउट नहीं किया गया है, इस दौरान धोनी ने 35 गेंदों का सामना किया है और कुल 91 रन बनाए हैं, धोनी ने 260 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है और 9 चौके और 14 छक्के लगाए हैं। अब इस फॉर्म को देखकर क्रिकेट फैन्स क्या, पूर्व क्रिकेटर भी यही कहने लगे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए धोनी को टीम इंडिया में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिल जानी चाहिए। वरुण आरोन ने कहा कि हम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत में वाइल्ड कार्ड एंट्री देख सकते हैं… एमएस धोनी के रूप में।
आरोन ने ऐसा स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि दरअसल यह वाइल्ड कार्ड नहीं वाइल्डेस्ट कार्ड होगा। इस बीच इरफान पठान भी बीच में कूद पड़े और कहा, ‘अगर वह कहते हैं कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें मौका देने से पीछे नहीं हटेगा। यह हो नहीं सकता है, लेकिन अगर होता है, तो इस पर किसी को ऐतराज नहीं होगा। किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी।’ वहीं वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर कहा था, ‘एमएस धोनी का स्ट्राइक रेट 250 से ज्यादा है और अभी तक उनका कुछ भी औसत नहीं है, क्योंकि वह अभी तक इस टूर्नामेंट में आउट ही नहीं हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप का जिस तरह का शेड्यूल है, उसमें हम कितनी ही अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने वाले हैं। पहले राउंड में तो उन्हें बैटिंग का मौका ही नहीं मिलने वाला है। उनसे बेहतर विकेटकीपर बैटर और कौन हो सकता है।’
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से भी जब एक पॉडकास्ट शो में पूछा गया था कि कौन सा विकेटकीपर बैटर टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा, तो रोहित ने जवाब में कहा था, ‘एमएस धोनी को मनाना मुश्किल होगा, लेकिन वो अमेरिका आ रहे हैं, कुछ और ही करने, वो अब गोल्फ खेलने लगे हैं।’