IND W vs WI W, Smriti Mandhana: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आज यानी 19 दिसंबर को टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ने वाली हैं. यह मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा. भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है.
IND W vs WI W, Smriti Mandhana: इन दिनों भारतीय महिला क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. आज सीरीज का फाइनल मुकाबला होना है, जिसमें भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना के पास आज इतिहास रचने का मौका है. मंधाना का बल्ला चलता है तो वो एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं.
साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना ने 22 मैचों में 686 रन बनाए हैं. वह श्रीलंका की चमारी अटापट्टू (720 रन) का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 34 रन दूर हैं. मंधाना के पास आज के मैच में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.
स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था.
एक कैलेंडर ईयर में महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर
- चमारी अटापट्टू – 21 मैचों में 720 रन (2024)
- ईशा ओजा – 20 मैचों में 711 रन (2024)
- हेली मैथ्यूज – 14 मैचों में 700 रन (2023)
- कविशा एगोडेज – 27 मैचों में 696 रन (2022)
- स्मृति मंधाना – 22 मैचों में 686 रन (2024)
- ईशा ओजा – 25 मैचों में 675 रन (2022)
क्यों खास है यह मैच? (IND W vs WI W)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला सीरीज को डिसाइड करेगा. भारत ने पहला टी20 जीता था, जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरा टी20 मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया था. दोनों टीमें ही जीत के लिए पूरा दम दिखाएंगी.