रायपुर/ आजादी के योगदान में सिख गुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसी कड़ी में उनके शहादत पर रायपुर में 21 से 27 तक शहीदी सप्ताह मनाया जाता है ।
इस अवसर पर राजधानी में छत्तीसगढ़ सिख संगठन के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटी गई।इसी अवसर पर लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए पौधे भी वितरण किया.
छत्तीसगढ़ सिख संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दलजीत चावला ने बताया कि सिख समाज हमेशा ही सेवा भाव के रूप से लोगों को सहयोग करते आ रहे हैं, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप कुलदीप जुनेजा जी,छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा जी परविंदर भाटिया जी विनोद तिवारी जी,दलजीत चावला हरपाल भामरा,लवली अरोरा राजेंद्र अरोड़ा साथी महिला वीक प्रदेश अध्यक्ष श्वेता अरोरा सिम्मी चावला करण अरोड़ा रूमी सलूजा, रूबी गांधी, खुशबू अरोरा संजय सोनी,सहित अन्य सामाजिक सेवक मौजूद रहे।