रणजी ट्रॉफी से पहले विराट कोहली ने किया अभ्यास, अरुण जेटली स्टेडियम में दिखे फिट

खेल मुख्य समाचार

विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेलना तय हो गया है। दिल्ली की टीम ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से खेलेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मुकाबले से पहले कोहली अभ्यास के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गए हैं।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेलना तय हो गया है। दिल्ली की टीम ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से खेलेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। मुकाबले से पहले कोहली अभ्यास के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंच गए हैं।

स्टेडियम में पहुंचकर कोहली ने दिल्ली की टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।  तस्वीरों में कोहली टीम के साथ मैदान पर रनिंग कर रहे हैं तो उसके बाद वो नेट्स पर प्रैक्टिस भी करते हुए दिख रहे हैं।

Virat Kohli is playing a circle football game with the Delhi Ranji team today.👌(ESPNcricinfo).

– King Kohli having fun with boys in practice session..!!!! 🐐 pic.twitter.com/evYHO32kSU

— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 28, 2025

बता दें कि, बीसीसीआई की सख्त गाइडलाइंस के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं बीजीटी में विराट कोहली लगभग पूरी तरह से फ्लॉप दिखे थे। उन्होंने पहले टेस्ट को छोड़कर किसी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का पहला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में कोहली गर्दन के दर्द के कारण नहीं खेल पाए थे। अब रेलवे के खिलाफ उनका खेलना तय माना जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *