पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, गुजरात के खिलाफ राजस्थान ने जीता टॉस
IPL 2023 का 48वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान से संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टॉस जीतने पर हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते। अब देखते हैं कि पिच आगे कैसा बर्ताव करेगी। बता दें कि इस सीजन में यहां अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। इस हिसाब से गुजरात का पलड़ा यहां भारी दिखाई देता है और उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।