आईसीसी के एंटी-करप्शन इकाई (एसीयू) ने बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी नासिर हुसैन समेत अबू धाबी टी10 प्रतियोगिता की फ्रैंचाइज़ी पुणे डेविल्स के कुल आठ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं। यह आरोप 2020-21 में अबू धाबी में खेले गए संस्करण से जुड़े हैं। नासिर के अलावा डेविल्स टीम के सह-मालिक कृष्ण कुमार चौधरी, पराग सांघवी का नाम आगे आया है। इनके अलावा यूएई के घरेलू क्रिकेटर रिज़वान जावेद, श्रीलंका के सालिया समन, बल्लेबाज़ी कोच अशर ज़ैदी, सहायक कोच सनी ढिल्ल्न और टीम मैनेजर शादाब अहमद पर भी करप्शन के आरोप लगे हैं । 2021 के बाद डेविल्स की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनी है। उन्होंने उस साल सुपर लीग में छह मैचों में एक जीत हासिल करते हुए आख़िरी स्थान पर फ़िनिश किया था।
