नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। यह मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होने के कुछ वक्त बाद ही काफी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, लंदन में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। कुछ प्रदर्शनकारी पिच खराब करने के मकसद से सीधे मैदान में घुस आए, जिसके चलते थोड़ी देर के लिए खेल रोकना पड़ा। इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान से बाहर किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेयरस्टो के मजे लिए। अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, ”दूसरे टेस्ट का अच्छा आगाज। बेयरस्टो ने पहले ही कुछ हेवी लिफ्टिंग कर ली है।” उन्होंने साथ ही दो हंसने वाली इमोजी लगाई।
‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों के मैदान में घुसने की घटना मैच का पहला ओवर समाप्त होने के बाद घटी। प्रदर्शनकारियों के हाथ में ऑरेंज पाउडर पेंट था, जिससे वह पिच को नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे। हालांकि, बेयरस्टो ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। उन्होंने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ा और उठाकर बाहर ले गए। इसके बाद, सिक्योरिटी गार्ड ने प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर किया। प्रदर्शनकारी के पास जो पाउडर था, वो बेयरस्टो के कपड़ों और मैदान पर गिर गया। वह फौरन ड्रेसिंग रूम गए और टी-शर्ट बदलकर मैदान पर आए। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जॉनी बेयरस्टो ने भी प्रदर्शनकारी को पिच खराब से रोका। गौरतलब है कि ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारी यूके में नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं को समाप्त करने के लिए विरोध कर रहे हैं।