केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

खेल मुख्य समाचार

भारतीय टीम के ऑलराउंडर बल्लेबाज रहे केदार जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास घोषणा कर दी है।
केदार जाधव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संन्यास की घोषणा की। जाधव को पहली बार जून 2014 में बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का बुलावा आया था लेकिन उन्हें पहली बार खेलने का अवसर उसी साल नवंबर महीने में रांची में श्रीलंका के साथ एकदिवसीय मैच में मिला। इसके बाद उन्हें 2015 और 2016 में भी जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया। 2015 में उन्होंने उस दौरे पर नाबाद शतक भी लगाया था लेकिन 2016 के दौरे पर उन्हें बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *