जीत के जश्न के बीच SRK से हुई भूल.. हाथ जोड़ मांगी रैना समेत इनसे माफी

खेल मुख्य समाचार

Indian Premier Legaue 2024 के फाइनल का टिकट सबसे पहले कटा लिया है कोलकाता नाइट राइडर्स ने। आईपीएल 2024 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच हुआ था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को धो डाला। इस मैच के बाद केकेआर के सभी खिलाड़ियों ने तो जश्न मनाया ही, मैच के बाद टीम के को-ओनर और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान भी अपने बच्चों के साथ मैदान पर जीत का जश्न मनाते हुए दिखे। शाहरुख खान ने केकेआर की दमदार जीत के बाद बेटी सुहाना और छोटे बेटे अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर लगाया और फैन्स को शुक्रिया अदा किया। इस दौरान शाहरुख खान आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना से टकरा गए, जो क्रिकेट शो में व्यस्त थे।

शाहरुख ध्यान नहीं दे पाए और उनके बीच में आ गए। इसके बाद शाहरुख ने रुककर तीनों को गले लगाया और अंत में हाथ जोड़कर तीनों से माफी भी मांगी। आकाश चोपड़ा ने शाहरुख से कहा कि उनका दिन बन गया। इसके बाद रैना और आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर भी इस किस्से का जिक्र किया है और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *