IPL 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट कोहली समेत 7 भारतीय शामिल

खेल मुख्य समाचार

IPL 2024 Team of the Tournament- आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत के साथ 17वें सीजन का अंत हो गया है। केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में अपना तीसरा आईपीएल खिताब उठाया है। कोलकाता इससे पहले 2012 और 2014 में चैंपियन बन चुका है। केकेआर के चैंपियन बनने के बाद लाइव हिंदुस्तान ने आईपीएल 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है, जिसमें 7 भारतीय तो 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुना गया है। इस टीम के इंपैक्ट प्लेयर के रूप में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को जगह मिली है।

विराट कोहली और ट्रेविस हेड (ओपनर)

लाइवहिंदुस्तान की आईपीएल 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार प्लेयर विराट कोहली के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड को जगह मिली है। किंग कोहली ने इस सीजन खेले 15 मुकाबलों में 61.75 की शानदार औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 741 रन बनाए हैं। कोहली अपने करियर में दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे। विराट के अलावा इस सीजन कोई अन्य बल्लेबाज 600 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। वहीं बात ट्रेविस हेड की करें तो उनके बल्ले से इस सीजन 15 मैचों में 567 रन निकले। ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी में सबसे खास उनका स्ट्राइक रेट है। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने यह रन 191.55 के उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर कप्तान इनके सिर मिडिल ऑर्डर का भार

आईपीएल 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट के मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन, रियान पराग और श्रेयस अय्यर को जगह मिली है। संजू जहां इस टीम के विकेट कीपर होंगे, वहीं श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान चुना गया है। संजू और रियान आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में रहे थे। सैमसन के बल्ले से 531 रन निकले, वहीं पराग ने 573 रन बनाए। श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस सीजन 351 ही रन निकले, मगर उनकी कप्तानी लाजवाब रही। एसआरएच को आईपीएल 2024 में केकेआर ने फाइनल समेत तीन बार धूल चटाई।

सुनील नरेन और आंद्रे रसेल होंगे हरफनमौला

आईपीएल 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट के ऑलराउंड्स के रूप में वेस्टइंडीज के दो टी20 स्पेशलिस्ट सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को चुना गया है। नरेन 17 विकेट और 488 रनों के साथ टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी रहे। उन्होंने पूरे सीजन पारी का आगाज किया, मगर इस टीम में वह फ्लोटर की भूमिका निभाएंगे। वहीं आंद्रे रसेल ने भी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने सीजन-17 में 19 विकेट चटकाने के साथ-साथ 185 के स्ट्राइक रेट के साथ 222 रन बनाए।

मिचेल स्टार्क करेंगे बॉलिंग अटैक की अगुवाई

आईपीएल 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट के बॉलिंग अटैक में 24.75 करोड़ के मिचेल स्टार्क के अलावा जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। स्टार्क सीजन की शुरुआत में थोड़ा महंगे जरूर साबित हुए थे, मगर प्लेऑफ जैसे अहम पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते उन्होंने लय हासिल कर ली थी। इसके अलावा अन्य तीन गेंदबाजों ने इस सीजन 20 या उससे अधिक विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को जहां 20 सफलताएं, मिली वहीं चैंपियन टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 21 विकेट चटकाए। हर्षल पटेल 24 विकेट के साथ पर्पल कैप अपने नाम करने में कामयाब रहे।

आईपीएल 2024 टीम ऑफ द टूर्नामेंट- विराट कोहली, ट्रेविस हेड, संजू सैमसन, रियान पराग, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *