इंडियन ओपन कराते चैंपियनशिप दिनांक 17 और 18 जून 2023 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में रखी गई थी। जिसमें सब जूनियर कैडेट जूनियर और सीनियर कैटेगरी रखी गई थी। इंडिया टीम के साथ शामिल होकर छत्तीसगढ़ रायपुर के 16 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन को बेहतर कर अपने नाम पदक प्राप्त किए पदक प्राप्त खिलाड़ी के नाम
१– इशिता सिंह, सिल्वर और ब्रॉन्ज
२– अमृतांश कुसरे, गोल्ड मेडल
३– श्रीजल वर्मा , सिल्वर मेडल
४– तनय अग्रवाल ,ब्रॉन्ज मेडल
५– यश चौधरी , ब्रॉन्ज मेडल
६– पुण्य श्री हरि , ब्रॉन्ज मेडल
७– ऋषभ पोर्ते , ब्रॉन्ज मेडल
८– पद्मा ब्योहार , सिल्वर मेडल
९– साहिल कुमार भगत , 2 ब्रॉन्ज मेडल
१०– कल्पना साहू , ब्रॉन्ज मेडल
११– रोहित तिग्गा , ब्रॉन्ज मेडल
पदक प्राप्त कर रायपुर छत्तीसगढ़ के साथ देश का नाम रोशन किया है।