ताशकंद. भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) घुटने की चोट के कारण शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे।
हुसामुद्दीन को आखिरी बाउट में घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें दर्द और सूजन हो गई थी। मेडिकल टीम द्वारा घुटने की चोट की गंभीरता को जांचने के बाद टीम प्रबंधन ने फैसला किया है कि वह शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल बाउट में भाग नहीं लेंगे।
पहली बार विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला तेलंगाना के युवा बाक्सर को लेकर टीम प्रबंधन नहीं चाहता कि चोट बढ़ जाए जो उनके भविष्य के लिये सही नहीं होगा। हुसामुद्दीन को अब कांस्य पदक से संतोष करना होगा। सेमीफाइनल में आज उनका सामना क्यूबा के सैदेल होर्ता से होना था।
