Harry Brook: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. यह उनके करियर की 7वीं टेस्ट सेंचुरी है. ब्रूक ने केवल 123 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में मजबूत वापसी की. ब्रूक ने इस शतक के साथ टेस्ट करियर में 2 हजार रन पूरे किए. इसके अलावा उन्होंने सबसे कम गेंदों में 2 हजार रन पूरे करने के मामले में टिम साउदी और एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया है.
मैच का हाल
दरअसल, न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे. इसके बाद गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की और इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज 45 रन पर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद ब्रूक ने मोर्चा संभाला और शतक लगाकर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 319 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 132 जबकि बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर नाबाद हैं.
ब्रूक ने दिग्गज ब्रायन लारा की बराबरी की
25 साल के ब्रूक ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में तेजी से ग्रोथ की है. वो सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन बनाने वाले दिग्गजों के क्लब में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने 22 पारियों में यह आंकड़ा छुआ. इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने भी 22 पारियों में यह आंकड़ा टच कर चुके हैं.
ब्रूक ने तोड़ा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
हैरी ब्रूक ने 2300 गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (2483 गेंद) और न्यूजीलैंड के टिम साउदी (2418 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मामले में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम है, जिन्होंने 2292 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा
ये वही हैरी ब्रूक हैं, जिन्हें हाल में खत्म हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन भी ब्रूक इस टीम का हिस्सा थे. इस बार भी टीम ने उन पर भरोसा दिखाया है.
कैसा है हैरी ब्रूक का क्रिकेट करियर?
हैरी ब्रूक दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो किसी भी परिस्थिति में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं. उनकी तकनीक और आक्रामकता ने उन्हें इंग्लैंड का भविष्य बना दिया है. वो अब तक इस मैच को छोड़कर 22 मैचों में 6 शतक और 1 दोहरे शतक जमा चुके हैं. उनके नाम 2018 रन हैं. औसत 59.35 का है.