भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने मोहाली और इंदौर में 6 विकेट से विजयी परचम फहराया। हालांकि, दोनों ही मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीरो पर अपना विकेट गंवाया। भारत को दूसरे टी20 में 173 रन का टारगेट मिला था, जो उसने 15.4 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (नाबाद 63) ने तूफानी बैटिंग की। रोहित का बल्ला खामोश रहने पर अनुभवी क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि रोहित के लिए यह कोई चिंता की बात नहीं है क्योंकि वह 14 महीने बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में खेल रहे हैं।
कार्तिक ने कमेंट्री में कहा, ”भारत के लिए एकमात्र असफलता कप्तान का ना चलना रहा। रोहित लगातार दो मैचों में शून्य पर पवेलियन लौटे मगर वह फिर भी इसके बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होंगे। उन्होंने लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में वापसी की है। वह कप्तान के रूप में लौटे हैं। वह पहले मैच में रनआउट हो गए थे। उन्होंने दूसरे मुकाबला बड़ा हिट मारने की कोशिश की और विकेट गंवा बैठे। हालांकि, भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।” बता दें कि रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 12 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में दो बार शून्य पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं।
रोहित का बल्ला भले ही नहीं चला लेकिन उन्होंने दो अहम कीर्तिमान छू लिए। उन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों की अगुवाई में टीम ने 41-41 मैचों में जीत हासिल की है। रोहित इसके अलावा 150 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने दूसरे टी20 के बाद कहा, ”यह एक शानदार एहसास है (150 T20I मैच)। लंबा सफर रहा है, जो 2007 में शुरू हुआ।” रोहित इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 30.82 की औसत से 3853 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान चार शतक और 29 अर्धशतक जमाए।