टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को छोड़कर टूर्नामेंट में शामिल अन्य 17 टीमों ने कम से कम अपना-अपना पहला मैच खेल लिया है। ऐसे में ग्रुप स्टेज की पॉइंट्स टेबल पर भी फैंस की नजरें हैं। शुरुआती मुकाबलों के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अपने-अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिक्सत दी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को तो अफगानिस्तान ने युगांडा और साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया।
ग्रुप-ए में भारत +3.065 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया (+1.950) ग्रुप-बी के, अफगानिस्तान (+6.250) ग्रुप-सी के और साउथ अफ्रीका (+1.048) ग्रुप-डी के टॉप पर हैं। टूर्नामेंट में फिलहाल अफगानिस्तान का नेट रन रेट सबसे अधिक है।
अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में सिर्फ एक -इंग्लैंड वर्सेस स्कॉटलैंड- मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। दोनों टीमों के बीच इस दौरान बराबर 1-1 अंक बांटे गए थे। ये दोनों टीमें ग्रुप-बी का हिस्सा हैं।
आज पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज अमेरिका के खिलाफ करेगा, ऐसे में ग्रुप-ए में हलचल देखने को मिलेगी।