बेंच पर बैठने वाला खिलाड़ी बना यूपी टी20 लीग का हीरो, जड़ी सेंचुरी

खेल मुख्य समाचार

UP T20 League: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का शानदार आगाज 25 अगस्त को हो चुका है, इस लीग में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल ले रहे हैं. पहले दिन रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरे दिन ध्रुव जुरेल की गोरखपुर लायंस ने नोएडा सुपर किंग्स को हराया. इस मैच गोरखपुर लायंस के लिए आईपीएल 2022 में पूरे सीजन बेंच पर बैठने वाले मुंबई इंडियन के पूर्व खिलाड़ी आर्यन जुयाल शतक जड़कर सुर्खियों में आ गए हैं.

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में नीतीश राणा ने टॉस जीतकर ध्रुव जुरेल की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. गोरखपुर लायंस के कप्तान जुरेल अभिषेक गोस्वामी के साथ ओपनिंग के लिए आए. गोस्वामी चौथे ओवर में 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान जुरेल ने 54 गेंद में 152 की स्ट्राइक रेट से 70 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी जड़े. हालांकि ध्रुव जुरेल की ये पारी आर्यन की पारी के सामने फीकी पड़ गई.

आर्यन को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

बता दें कि गोस्वामी के जाने के बाद क्रीज पर आए आर्यन जुयाल अपने कप्तान से भी तेज निकले. उन्होंने 54 गेंद में ही 192 की स्ट्राइक रेट से 104 रन ठोक दिए. इस पारी में जुयाल ने 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस धमाकेदार पारी के लिए आर्यन जुयाल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. ध्रुव जुरेल भले ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीत सके, लेकिन आर्यन जुयाल के साथ हुई उनकी साझेदारी ने मैच जरूर जीता दिया.

गोरखपुर लायंस ने 91 रन से जीता मुकाबला

गोरखपुर लायंस की टीम ने दोनों बल्लेबाजों के दम पर 219 का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. इस दौरान नोएडा सुपर किंग्स की ओर से पीयूष चावला काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी नोएडा की टीम 127 पर ही ढेर हो गई और गोरखपुर ने ये मुकाबला 91 रन से जीत लिया.

IPL 2023 से पहले MI ने किया था टीम से रिलीज

गौरतलब है कि आर्यन जुयाल आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. जुयाल को 2022 में अपनी टीम के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *