नई दिल्ली : आईपीएल-2025 का पहला सुपर ओवर खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे हरा दिया था। मैच काफी रोमांचक हुआ था और कुछ ऐसा ही मुकाबला शनिवार को होने की उम्मीद है। ये मैच राजस्थान अपने घर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी।जयपुर के लिए जरूरी है कि वह जीत के रास्ते पर वापसी करे नहीं तो उसके लिए प्लेऑफ की दौड़ काफी मुश्किल हो जाएगी। राजस्थान सात मैचों में दो जीत और पांच हार के बाद अंकतालिका में आठवें नंबर पर है। उसके सिर्फ चार अंक हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का कैसा है मिजाज
जयपुर वही मैदान है जहां महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस मैदान की पिच को देखा जाए तो यहां हर किसी के लिए फायदा है। बल्लेबाजों के लिए भी और गेंदबाजों के लिए भी। हालांकि, ये पिच धीमी है और इसलिए यहां बड़े स्कोर कम देखने को मिलते हैं। इस सीजन राजस्थान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर एक ही मैच खेला है। इस मैच में उसे आरसीबी ने 175 रनों बनाकर हरा दिया था।पिच धीमी जरूर है, लेकिन यहां बल्लेबाज थोड़ा समय बिताएं तो वह आसानी से रन बना सकता है। फिर भी बड़े स्कोर की उम्मीद इस मैदान पर नहीं की जा सकती है। किसी भी सूरत में गेंदबाजों का पलड़ा बल्लेबाजों के मुकाबले थोड़ा हावी रहेगा। शुरुआती ओवरों में गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी, लेकिन फिर पिच धीमी हो जाएगी।
टॉस होगा अहम
इस मैदान पर टॉस काफी अहम होने वाला है। अगर ओस आने की संभावना है तो फिर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने पसंद करेगी ताकि विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक सके और फिर आसानी से टारगेट चेज कर सके। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर पर नजरें रहेंगी। गेंदबाजी में राजस्थान के संदीप शर्मा इस पिच पर कमाल कर सकते हैं।
जहां तक लखनऊ की बात है तो निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम का बल्ला यहां तूफान खड़ा कर सकता है। गेंदबाजी में दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई कमाल कर सकते हैं।
