इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 18वां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला 7:30 बजे से शुरू होगा. हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं.
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 14 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच बार जीत हासिल किया है. CSK का बेस्ट स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 223 रनों का है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बेस्ट स्कोर 192 रनों का है.
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की पिच से गेंदबाजों को शायद ही कोई मदद मिलेगी. यहां की सपाट पिचों को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. हालांकि आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े भी इसी पिच पर आए हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल 2019 में SRH के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यहां खेले गए आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 277/3 बनाया था. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में पहली पारी में बल्लेबाजी का औसत स्कोर 196 रन है, जो बताता है कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में एक उच्च स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है.
SRH और CSK की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) : मयंक अग्रवाल/वॉशिंगटन सुंदर, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर
