आईपीएल में इस खिलाड़ी ने मचाई धूम, पूर्व क्रिकेटर युवराज व इरफ़ान ने कहा – ‘इसे जरूर खिलाना

खेल मुख्य समाचार

IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे बल्ले से जमकर रन बारे रहे है. शुक्रवार शाम शिवम दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंद में 45 रन की तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाया. शिवम धमाकेदार की बल्लेबाजी को देख भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और इरफान पठान ने उनकी खूब तारीफ की है. दोनों का मानना है कि इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में शिवम दुबे को जगह मिलनी चाहिए.

शिवम दुबे की बल्लेबाजी से प्रभावित युवराज सिंह ने कहा कि दुबे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर हो सकते हैं। युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करके लिखा, “शिवम दुबे को फील्ड को आसानी से भेदते हुए देखकर अच्छा लगा. मुझे लगता है कि उसे टी20 विश्व कप स्क्वॉड में होना चाहिए. उसके पास गेम चेंजर बनने के लिए स्किल है.”

युवराज के अलावा भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान भी शिवम दुबे की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शिवम दुबे को लेकर एक बड़ा दावा किया और उनकी पारी की सराहना की. इरफान पठान ने ट्वीट करके लिखा, “भारतीय क्रिकेट में इस समय शिवम दुबे से बेहतर स्पिन खेलने की काबिलियत किसी और खिलाड़ी के पास नहीं है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए.”

IPL में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है शिवम

बता दें कि शिवम दुबे को बतौर हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। एक तरफ हार्दिक आईपीएल 2024 में अभी तक बल्ले और गेंद से संघर्ष करते दिखे हैं, वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे बल्ले से गदर मचा रहे हैं. हालांकि, जब से शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं तब से उनके प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. पिछले साल भी CSK को चैंपियन बनाने में उनका अहम रोल रहा था. आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 4 पारियां खेली है और 160.87 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 148 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में 10 छक्के जड़ चुके हैं.

जानिए मैच में क्या हुआ ?

आईपीएल सीजन 17 के 18वें मुकाबले में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए जबाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा इस मैच प्लेयर ऑफ द मैच रहे उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स के लिए 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली. बता दें कि चेन्नई सीजन में लगातार दूसरा मैच हारी है. इस हार के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि SRH इस जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *