आईएमएल 2025: सचिन की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी, युवराज समेत ये खिलाड़ी होंगे शामिल

खेल मुख्य समाचार

IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) अगले हफ्ते 22 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.

IML 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है. टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इसी टूर्नामेंट के बीच भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. आज से ठीक 7 दिन बाद यानी 22 फरवरी से देश में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) की शुरुआत होगी, जिसमें क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर जलवा दिखाएंगे.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम की कमान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी. उनके साथ टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे.

भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए अपनी टीमों की घोषणा की

यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 16 मार्च तक मुंबई, वडोदरा और रायपुर में खेला जाएगा

(Cricket, Cricket Updates, IML2025, India, Sri Lanka, Australia, CricTracker Hindi) pic.twitter.com/VSp3C1eWza

— CricTracker Hindi (@ct_hindi) February 15, 2025

ये टीमें लेंगी हिस्सा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत समेत श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे.

International Masters League 2025 के लिए भारतीय इस तरह है:
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार,पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम

IML 2025 में कितने मैच होंगे?

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के सभी मैच 3 वेन्यू नवी मुंबई , वडोदरा और रायपुर तय किए गए हैं. टूर्नामेंट के पहले 5 मुकाबले नवी मुंबई, फिर अगले 6 मैच राजकोट और सेमीफाइनल और फाइनल समेत बचे हुए 7 मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे.

पहला मैच कितने बजे होगा?

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के लिए भी टीमें ग्रुप स्टेज में एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेंगी. टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. जिनके बीच 13 और 14 मार्च को भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट का पहला मैच 22 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच शाम 7.30 बजे से होगा.

कहां देख पाएंगे मैच (IML 2025)

आप सभी मैच जियोस्टार के डिज्नी+ हॉटस्टार, कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी+एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर देख सकते हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *