इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 बैटिंग रैंकिंग जारी की, जिसमें टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाजों को स्थान मिला है. ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव , यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है. वहीं टी20 बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल को बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने इस रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाई.
भारत-जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को फायदा मिला. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 141 रन बनाए थे, जिससे उनको चार स्थान का फायदा हुआ. वह टी20 बैटिंग रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए. सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल छठे और ऋतुराज गायकवाड़ आठवें नंबर पर हैं. शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं.
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. जिससे उन्हें रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. 5 पारी में 170 रन बनाकर शुभमन गिल ने 36 स्थान की छलांग लगाई है. वह 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा रिटायर हो चुके रोहित शर्मा 42 वें और विराट कोहली 51वें नंबर पर हैं. गेंदबाजी की बात करें तो जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी ने भारत के खिलाफ छह विकेट चटकाए. इससे वह टी20 गेंदबाजों की सूची में 11 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गए.
वाशिंगटन सुंदर 36 पायदान ऊपर 46वें स्थान और मुकेश कुमार 21 पायदान ऊपर 73वें स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी20 गेंदबाजों की सूची में नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं. जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर रजा को ऑलराउंडर रैंकिंग में फायदा हुआ. वह एक स्थान आगे तीसरे नंबर पर पहुंच गए.