वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग

खेल मुख्य समाचार

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें दोपहर दो बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी। टॉस डेढ़ बजे होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में यह पांचवां मैच है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड-श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीते और उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेली। ऐसे में बाबर आजम ब्रिगेड आज जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी वरना उसकी सेमीफाइनल की राह बहुत कठिन हो जाएगी। वहीं, अफगानिस्तान को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगान टीम एक बार फिर उसी तरह का कमाल करने की फिराक में होगी।

Pakistan vs Afghanistan World Cup 2023 Match LIVE Updates

11:30 AM – Pak vs Afg Match LIVE- अफगानिस्तान की टीम एक उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को बचकर रहना होगा।

11:00 AM – Pak vs Afg Match LIVE- पाकिस्तान की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। अफगानिस्तान की टीम चेन्नई में पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है। 

पाकिस्तान वर्सेस अफगानिस्तान वनडे हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमों ने आपस में कुल सात मैच खेले हैं। पाकिस्तान ने सभी सात मैचों में विजयी परचम फहराया है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2019 में तीन विकेट से हराया था। पाकिस्तान का भले ही आंकड़ों में पलड़ा भारी हो लेकिन अफगानिस्तान ने उसे कई बार कड़ी टक्कर दी है। पाकिस्तान के बल्लेबाज टूर्नामेंट में स्पिनरों के सामने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसका अफगान टीम फायदान उठाना चाहेगी। अफगानिस्तान का स्पिन विभाग काफी मजबूत है जिसमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर शामिल हैं। पाकिस्तान टीम फिलहाल चार अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अफगानिस्तान के खाते में दो अंक है और वो सबसे नीचे दसवें पायदान पर है।

पाकिस्तान स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, शादाब खान, फखर जमान, आगा सलमान, मोहम्मद वसीम जूनियर।

अफगानिस्तान स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, रियाज हसन।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *