नई दिल्ली. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की 9 टीमों की तस्वीर तो साफ हो गई है, वहीं आज नीदरलैंड्स बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले के बाद हमें 10वीं टीम का भी पता चल जाएगा। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों को हिस्सा लेना है, इनमें से 8 टीमें तो डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालीफायर से कुल 2 टीमों को क्वालीफाई करना था। श्रीलंका पहले ही अपने नाम के आगे क्वालीफाई की मोहर लगा चुकी है, ऐसे में आखिरी स्थान के लिए दो टीमों के बीच जंग जारी है।
स्कॉटलैंड के साथ नीदरलैंड्स रेस में
जिम्बाब्वे को पिछले मैच में हराकर स्कॉटलैंड ने हराकर वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स का एक और बड़ा उलटफेर किया है। जिम्बाब्वे ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-6 में श्रीलंका के खिलाफ मैच होने से पहले तक कोई मुकाबला नहीं हारा था। मगर श्रीलंका और स्कॉटलैंड से मिली दो लगातार हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ स्कॉटलैंड वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की रेस में सबसे आगे पहुंच गई है।
एक नजर सुप-6 की प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो, श्रीलंका बिना कोई मैच हारे 8 अंकों के साथ क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं स्कॉटलैंज 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ आज स्कॉटलैंड को हार का सामना करना पड़ता है तो पेच नेट रन रेट पर फंसेगा।
दरअसल, नीदरलैंड्स के खाते में फिलहाल 4 अंक है, स्कॉटलैंड को हराकर आज वह अधिकतम 6 अंकों तक पहुंच पाएगी।
स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स का समीकरण
स्कॉटलैंड अगर आज नीदरलैंड्स को हराने में कामयाब रहती है तो उसे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा। वहीं अगर टीम हारती है तो उसे कोशिश करनी होगी कि यह हार ज्यादा बड़ी ना हो। दरअसल, स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +0.296 का है तो वहीं नीदरलैंड्स का -0.042 का। अगर नीदरलैंड्स कम अंतर से यह मैच जीतती है तो उसके नाम 6 अंक तो हो जाएंगे, मगर वह नेट रन रेट के मामले में स्कॉटलैंड से पीछे रह जाएगा।