प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के टोंक में चुनावी रैली करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर बेहद तल्ख वार किया। पीएम ने एक बार फिर जहां संपत्ति मुसलमानों में बांटे जाने की योजना बनाने का आरोप लगाया तो यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एससी-एसटी का आरक्षण कम करके मुस्लिमों को देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक की घटना की याद दिलाते हुए कहा कि इनके राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है।
पीएम मोदी ने कर्नाटक की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में आस्था का पालन करना भी मुश्किल है। पीएम ने कहा, ‘आज हनुमान जंयती पर आपसे बात करते हुए मुझे कुछ दिन पहले की एक तस्वीर भी याद आ रही है। हो सकता है आप में से बहुतों तक यह खबर नहीं पहुंची होगी। वह तस्वीर है कांग्रेस के शासन वाले कर्नाटका की है। कुछ दिन पहले वहां एक छोटे दुकानदार को सिर्फ इसलिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि वह अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था। यह कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार का काम देखिए। एक दुकानदार भक्तिभाव से अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था उसे लहूलुहान कर दिया गया। आप कल्पना कर सकते हैं कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है। कांग्रेस राज में अपनी आस्था का पालन भी मुश्किल हो जाता है। राजस्थान तो खुद इसका भुक्तभोगी रहा है।’
पीएम मोदी ने इसे राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए जाने से जोड़ा और कहा कि जब सार्वजनिक रूप से ऐसा किया जाए तो उनके चेले चपाटे भी हनुमान चालीसा करने वालों को पीटेंगे कि नहीं। पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले ही रामनवमी बीती है। कांग्रेस के जाने के बाद पहली बार शांति से शोभायात्रा निकली है पूरे राजस्थान में, चुनाव की गर्मी होने के बाद भी। हमारे यहां तो सूरज की पहली किरण का स्वागत भी ‘राम-राम सा’ से होती है। कांग्रेस ने तो राम-राम सा कहने वाले राजस्थान में रामनवमी पर प्रतिबंध लगा दिया था। कांग्रेस ने शोभायात्रा पर पथराव करने वालों को सरकार संरक्षण दिया था। इसी कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण के लिए मालपुरा, करौली, टोंक, जोधपुर को दंगों की आग में झोंक दिया था। क्या ऐसे लोगों को माफ करोगे? अब भाजपा सरकार आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं कि आपकी आस्था पर सवाल उठा दे। अप आप चैन से हनुमान चालीसा भी गाएंगे और रामनवमी भी मनाएंगे। यह भाजपा की गारंटी है।’
संपत्ति के सर्वे और मुसलमानों को बांटे जाने के आरोप को दोहराते हुए पीएम ने कहा, ‘मैंने कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति का पर्दाफाश किया था। इससे कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम में इतनी मिर्ची लगी है कि गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आखिर सच्चाई से इतना डरती क्यों है। क्यों अपनी नीतियों को छिपाने में लगी है। जब आपने नीति बनाई है, जब मोदी ने खुलकर सामने रख दिया तो अब कांप रहे हो। हिम्मत है तो स्वीकार करो हम आपसे मुकाबला करने को तैयार हैं। मैं यह बात देश को साफ-साफ बताना चाहता हूं कि कांग्रेस वोट बैंक के दलदल में इतना धंसी है कि उसे बाबा साहेब के संविधान की परवाह नहीं है। उन्होंने लिखा है कि संपत्ति का सर्वे करेंगे। उनके एक नेता ने भाषण में कहा कि एक्सरे किया जाएगा। मतलब आपके घर में बाजरे के अंदर डिब्बे में रखा है तो वह भी खोजा जाएगा। उनके नेता ने सार्वजनिक रूप से कहा है। आपकी सारी संपत्ति कब्जा करेगी और लोगों को बांट देंगे।’