भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ है. अब इस योजना में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके लिए फॉर्म पंजीयन के लिए आख़िरी दो दिन बाकी है. मुख्यमंत्री शिवराज ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि फर्जी आपत्तियां दर्ज न हों. योजना में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता हुआ पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि लाडली बहना योजना में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता मिले, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. योजना में आवेदन भरवा कर रजिस्ट्रेशन करने, ई-केवायसी और सूची तैयार करने के कार्य को ईमानदारी से किया जाए. 30 अप्रैल को रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा. एक मई को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद लोगों की फर्जी आपत्तियां दर्ज न हों. इसके लिए ईमानदारी से जांच करें. योजना में फॉर्म पंजीयन के लिए आख़िरी दो दिन बाकी है. अब तक 1 करोड़ 14 लाख से ज़्यादा पंजीयन हुए है. मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को इमानदारी से करने और गड़बड़ी करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.