नौ करोड़ 32 लाख 37 हजार 742 रुपए कीमत की सामग्री और नगदी जब्त

राष्ट्रीय

दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा गठित उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों, पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 22 अप्रैल तक कुल नौ करोड़ 32 लाख 37 हजार 742 रुपए कीमत की सामग्री और नगद राशि जब्त की है!

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान 22 अप्रैल तक सात करोड़ 78 लाख तीन हजार 105 रुपए की नगद राशि जब्त की गई है. निगरानी दलों ने इस दौरान 12 लाख 87 हजार 688 रूपए कीमत की सात हजार 111 लीटर शराब भी जब्त की है.

उड़नदस्तों दलों ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लैपटाप, वाहन, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि सामग्री भी जब्त किए हैं. इनकी कीमत 85 लाख एक हजार 269 रुपए है. निगरानी दलों द्वारा साढ़े 16 लाख रुपए कीमत के सोना, चांदी एवं अन्य कीमती आभूषण तथा 39 लाख 95 हजार 500 रुपए मूल्य के मादक व नशीले पदार्थ की भी जब्ती की गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *