पूरे उत्तर भारत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को दोपहर करीब 2:51 पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। धरती में कंपन महसूस करते ही लोग बुरी तरह डर गए और घर-दफ्तर से बाहर भागे। भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है लिहाजा लोग सीढ़ियों से जल्दी-जल्दी नीचे उतरे। भफूंप के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करने लगे। वीडियो साझा करते हुए लोगों ने दहशत भरे पलों को दिखाया।
एनसीआर की एक ऊंंची इमारत का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग सीढ़ियों के सहारे उतरते दिख रहे हैं। ऊपर से नीचे तक सीढ़ियों पर भीड़ नजर आ रही है। दहशत में तेज कदमों के साथ सभी नीचे की ओर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के सेक्टर 16 का है। यहां वर्ल्ड ट्रेड टावर में कई दफ्तर हैं, जिनमें हजारों लोग काम करते हैं। वर्किंग डे और दोपहर का समय होने की वजह से अधिकतर लोग ऑफिस में ही थे। भूकंप आते ही लोग तेजी से नीचे की ओर भागे। ऊपरी मंजिल से नीचे तक लोगों का रेला दिख रहा है। हर कोई जल्दी से जल्दी नीचे पहुंच जाना चाहता है। दहशत भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
