स्वदेश में उपकरण निर्माण कर देश बन रहा है आत्मनिर्भर: सरकार

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

सरकार ने कहा है कि देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और जिन उपकरणों का पहले विदेश से आयात होता था, उनका घरेलू स्तर पर ही निर्माण हो रहा है तथा जरूरत पूरा होने के बाद उनका निर्यात भी किया जा रहा है।
लोकसभा में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि योजना थी कि बड़ी कंपनी आएंगी तो छोटे उद्योग भी विकसित होते रहेंगे। छोटे उद्योगों को बढ़ाने की योजना को और महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है और बड़ी संख्या में इसमें तेजी से निवेश आ रहा है। कई राज्यों में इसको लेकर अच्छा काम मिल रहा है और मेक इन इंडिया के तहत विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। पहले जो उपकरण विदेश से आते थे, वे अब देश मे बन रहे हैं और घरेलू बाजार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग बड़े उद्योगों के आने से स्वतः रोजगार से जुड़ जाते हैं, उन्हें बड़ी संख्या में काम मिलता है और उससे कई लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार तेजी से स्वदेशी निर्माण का काम कर रही है और देश की कई कंपनियों को इसका लाभ मिल रहा है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं से देश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *